Advertisement

सिरमौर : सिरमौर के कालाअंब में शुरू हुई मोबाइल रसोई, गरीब मजदूरों को मिलेगा मुफ्त भोजन

गरीब कामगारों को निशुल्क भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से उद्यमियों ने शुरू की मोबाइल रसोई। एक फरवरी से एक समय का खाना किया जाएगा वितरित

दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के गरीब मजदूर तबके को एक समय का निशुल्क भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से उद्योगपतियों और अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट त्रिलोकपुर की ओर से मोबाइल रसोई की शुरुआत की गई है। कालाअंब के उद्योगपति सुभाष मिगलानी ने इस मोबाइल रसोई का बुधवार को विधिवत शुभारंभ किया। इसके तहत गरीब मजदूरों और कामगारों को एक वक्त का खाना मुफ्त मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा कालाअंब के अलग अलग क्षेत्रों, झुग्गियों और बस्तियों में भी भोजन वितरण की व्यवस्था की जाएगी। इस सेवा की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।

कालाअंब में कामगारों को भोजन वितरित करते उद्यमी

उद्यमियों में लघु उद्योग भारती के चेयरमैन संजय सिंगला और अध्यक्ष विकास बंसल ने बताया कि इस मोबाइल रसोई को गरीब लोगों को एक समय का निशुल्क भोजन मुहैया कराने की सेवा के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक फरवरी से ये मोबाइल रसोई कालाआम के अलग अलग क्षेत्रों में गरीब मजदूरों और कामगारों को एक वक्त का खाना वितरित करेगी।

इसके अलावा कोई भी व्यक्ति विवाह की सालगिरह या जन्मदिन के अवसर पर 21000 रुपए के शुल्क में 500 लोगों का खाना बुक करवा कर गरीबों में वितरित करवा सकता है। इस मौके पर अमन सिंगला, लक्ष्य मिगलानी, राजेश गोयल सहित अन्य उद्यमी भी उपस्थित रहे।