Advertisement

कुल्लू : हेरोइन के पैकेट सड़क पर फेंक कर दो युवक फरार, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स तलाश में जुटी

दैनिक जनवार्ता न्यूज
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। जिले में नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए कुल्लू पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
नशा तस्करी का नया मामला कुल्लू के मोहल से सामने आया है। दो युवक हेरोइन को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है। टीम ने जिले में जगह-जगह नाकाबंदी की हुई है। साथ ही आरोपियों की धर पकड़ के लिए भी जगह-जगह टीम भेजी गई हैं।

टीम का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवकों को दबोच लिया जाएगा। बहरहाल, सड़क किनारे फेंकी गई हेरोइन को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी युवक कुल्लू के भुंतर क्षेत्र के रहने वाले हैं। सड़क किनारे फेंके गए पैकेट की जांच के दौरान उसमें से 61.72 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स भुंतर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई कर रही है।