Advertisement

सिरमौर : शिलाई के सिंघोटी गांव में दो मकान जलकर खाक, 42 लाख रुपए के नुकसान का आकलन

शिलाई के सिंघोटी गांव में दो मकान जलकर राख, प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को जारी की फौरी राहत

दैनिक जनवार्ता न्यूज

शिलाई (सिरमौर)। जनपद सिरमौर की पनोग पंचायत के सिंघोटी गांव में दो मकान जलकर राख हो गए। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि घटना सोमवार मध्यरात्रि करीब 1:00 बजे की है। रमेश कुमार पुत्र नयन सिंह के मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि लकड़ी का पूरा मकान जलकर खाक हो गया।

रमेश कुमार के मकान के साथ लगता बस्तीराम पुत्र धंगूराम का मकान भी आग की चपेट में आ गया। दोनों मकानों सहित उनमें रखे सामान का 42 लाख रूपये का नुकसान आंका गया है।

ग्राम पंचायत की ओर से प्रशासन को मध्य रात्रि ही आग लगने की सूचना दे दी गई थी। मंगलवार सुबह प्रशासन की ओर से पटवारी ने गांव में पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया और नुकसान के आकलन की रिपोर्ट बनाकर एसडीएम शिलाई को भेज दी है।

जिला प्रशासन की ओर से रमेश कुमार को फौरी राहत के तौर पर 8,000 और बस्तीराम को 4,000 रूपये की राशि जारी की गई है। शिलाई के एसडीएम सुरेश सिंघा ने बताया कि पनोग पंचायत के सिंघोटी गांव में आग लगने से दो मकानों को 42 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दोनों पीड़ित परिवारों को प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।