हिमाचल प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की दिशा में सरकार की पहल। सड़क के साथ रिहायशी मकानों में खोल सकेंगे दुकान, ढाबा और कैफे
दैनिक जनवार्ता न्यूज
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए एक योजना बनाई है। इस योजना के तहत अब सड़क के साथ रिहायशी मकानों के एक किनारे पर दुकान, कैफे और ढाबा वगैरा खोल सकेंगे। इसके लिए सरकार ने मिक्स लैंड यूज को स्वीकृति दी है। इससे पूर्व व्यावसायिक प्रतिष्ठान चलाने के लिए नक्शा पास कराना पड़ता था।
बहरहाल, प्रदेश सरकार के इस फैसले से हजारों हिमाचली लोगों को लाभ होगा। लोगों को अपने भवन में होटल और पर्यटन गतिविधियों के लिए कमर्शियल नक्शा पास कराना होगा। राष्ट्रीय उच्च मार्ग, राज्यमार्ग और मेजर डिस्ट्रिक्ट में भवन मालिकों को रोजगार चलाने की मंजूरी मिलेगी। इसके लिए किसी भी तरह की औपचारिकताएं पूरी करने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग को इसकी सूचना देनी होगी।
सरकार की ओर से इसके लिए मामूली फीस तय की गई है। हिमाचल में सड़क के साथ हजारों भवन बने हैं, जिनमें अधिकांश रिहायशी है। लोग लगातार व्यावसायिक गतिविधियां चलाने के लिए सरकार से मंजूरी की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने मिक्स लैंड यूज को स्वीकृति दी है। प्रदेश सरकार का मानना है कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए यह कारगर कदम होगा।