अयोध्या नगरी में लगी भक्तों की लम्बी कतारें, आम जनता के लिए खुलते ही लगा भक्तों का तांता
दैनिक जनवार्ता न्यूज
ऋतु त्रिपाठी
अयोध्या धाम। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने वालों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। अयोध्या पहुँचे हजारों भगत किसी भी तरह जल्द से जल्द मन्दिर में रामलला के दर्शन करना चाहते हैं। मंगलवार सुबह से ही श्री राम जन्मभूमि पर बने मन्दिर के दर्शन ले लिए भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगने लगी हैं। हालांकि राम मन्दिर के मुख्य द्वार के बाहर देर रात 2:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगने लगी थी। बहरहाल, लोग मंदिर के मुख्यद्वार के सामने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए लोग मन्दिर में दाखिल हो रहे हैं। देशभर से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। इसके अलावा अयोध्या के स्थानीय निवासी भी दर्शन करने राम मंदिर पहुँच रहे हैं। बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन से दो सप्ताह पहले ही अयोध्या में होटल की बुकिंग 80 फीसदी बढ़ चुकी है। इसमें पहले की अपेक्षा पांच गुना तक बढ़ोतरी हुई है।