हिमाचल में एक और बस हादसा, तीन यात्री घायल। घायल अस्पताल में उपचाराधीन
दैनिक जनवार्ता न्यूज
मंडी। मंडी जिले के पंडोह डैम के समीप एक निजी बस सड़क पर पलट गई। इस हादसे में तीन यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि एक निजी बस कुल्लू से मंडी आ रही थी। पंडोह डैम के समीप पीवीटी मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के समय एक कार भी बस की चपेट में आई। बस में 25 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि नदी में नहीं गिरी और बड़ा हादसा टल गया। बहरहाल, तीन यात्रियों के घायल होने की सूचना है जिन्हें पंडोह अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
