1.26 ग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, मोटर साइकिल पर कर रहे थे नशे की तस्करी, पुलिस ने नाकाबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़ा
दैनिक जनवार्ता न्यूज
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर की राजबन पुलिस चौकी की टीम ने दो लोगों को नशे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांवटा साहिब-शिलाई एनएच 707 पर नाकाबंदी की। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को जांच के लिए रोका। जांच में पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों से 1.26 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पुरूवाला में नारकोटिक्स ड्रग्स, एनडीपीएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की।
