दैनिक जनवार्ता न्यूज
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति अजय सिंह निवासी खैरी, कोटड़ी व्यास, तहसील पांवटा साहिब की पड़दुनी रोड़ पर स्थित परचून की दुकान में दबिश देकर 96 ग्राम चरस/ सुल्फा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिसपर आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।
पांवटा साहिब : करियाने के दुकान से चरस बरामद, आरोपी हिरासत में लिया
