दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। पुलिस थाना माजरा की टीम ने शुक्रवार को गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति विरेन्द्र लाल, निवासी चमौली (उत्तराखण्ड) के कोलर स्थित किराये के मकान में दबिश देकर आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 359 बोतलें, बियर की 240 बोतलें, बियर के 120 कैन और देशी शराब की 48 बोतलें बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बहरहाल, आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।
सिरमौर : कोलर में किराए के मकान से अवैध शराब की खेप बरामद, आरोपी पुलिस हिरासत में
