Advertisement

सिरमौर : त्रिलोकपुर क्षेत्र से 937 ग्राम गांजे सहित प्रवासी महिला गिरफ्तार, मामला दर्ज

937 ग्राम गांजे के साथ महिला गिरफ्तार, कालाअंब पुलिस ने की कार्रवाई

दैनिक जनवार्ता न्यूज
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाआम पुलिस ने एक महिला के कमरे में दबिश देकर 937 ग्राम गांजे की खेप बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कालाअंब पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर अंजली, निवासी सिविपटी, तहसील राजनगर, जिला मधुबनी (बिहार) के त्रिलोकपुर स्थित किराये के कमरे में दबिश दी। जहां पुलिस ने उक्त महिला के कब्जे से 937 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की।
लिहाजा पुलिस ने उक्त महिला के विरुद्ध पुलिस थाना कालाअंब में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है। महिला को जल्द अदालत में पेश किया जाएगा।