कालाअंब नाहन राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित अथर्व फिलिंग स्टेशन शिमला जोन का सर्वश्रेष्ठ फिलिंग स्टेशन, एचपीसीएल ने अवार्ड देकर किया सम्मानित

अथर्व फिलिंग स्टेशन मोगीनंद
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत ढाका वाला (मोगीनंद) में स्थित अथर्व फिलिंग स्टेशन को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने शिमला जोन में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया है। इस उपलब्धि के लिए अथर्व फिलिंग स्टेशन को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है।
शिमला में एचपीसीएल की ओर से आयोजित डीलर सम्मेलन में अथर्व फिलिंग स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ बनने पर नॉर्थ फ्रंटियर जोन के महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय प्रबंधक की मौजूदगी में स्मृति चिन्ह भेंट किया।
बता दें कि इस जोन में प्रदेश के चार जिलों शिमला, सिरमौर, बिलासपुर और किन्नौर के आउटलेट आते हैं। मोगीनंद में स्थित अथर्व फिलिंग स्टेशन की शुरुआत कोलर निवासी सेवानिवृत रेंजर कंवर सिंह ने वर्ष 2021 में की थी। केवल तीन वर्ष की अवधि में ही उन्होंने इस बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है।
अथर्व फिलिंग स्टेशन मोगीनंद के संचालक कंवर सिंह ने बताया कि वाहन चालकों को उच्च क्वालिटी का ईंधन उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहा है। इसके अलावा उनके आउटलेट की ओर से ग्राहकों के लिए तमाम सुविधाएं एयर फिलिंग, साफ सुथरे शौचालय, पीने का पानी मुहैया कराई गई हैं। साथ ही निशुल्क नाइट्रोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने बताया कि शिमला जोन में उनके आउटलेट ने डीजल और पेट्रोल सबसे ज्यादा विक्रय किया है। ट्रक चालकों की हड़ताल के दौरान क्षेत्र के पेट्रोल पंप सूखे पड़े थे, लेकिन उनके आउटलेट में इस आपातकालीन स्थिति में भी व्यवस्था को बेहतर तरीके से संभाला गया।
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए आउटलेट के तमाम कर्मचारियों को बधाई दी है, जिनकी व्यवहार कुशलता और दूरदर्शिता से ये सम्मान मिला।
