Advertisement

सिरमौर : रोड सेफ्टी क्लब कालाअंब ने हटवाए गाड़ियों से प्रेशर हॉर्न, भविष्य में प्रयोग न करने की दी चेतावनी

रोड सेफ्टी क्लब कालाअंब ने हटवाए गाड़ियों से प्रेशर हॉर्न, चालकों को प्रेशर हॉर्न प्रयोग न करने की दी चेतावनी

दैनिक जनवार्ता न्यूज
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में रोड सेफ्टी क्लब ने प्रेशर हॉर्न प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में लगभग 50 वाहनों के प्रेशर हॉर्न उतार कर जब्त किए गए। जिन वाहनों के प्रेशर हॉर्न उतारे गए उनमें हिमाचल पथ परिवहन निगम, हरियाणा रोड़वेज, पंजाब रोडवेज और उत्तराखंड परिवहन की बसें भी शामिल हैं। इसके अलावा दुपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, नशा करके वाहन न चलाने और कोहरे में फॉग लाइट जलाकर वाहन धीमी गति में चलाने के बारे में भी जागरूक किया गया। रोड सेफ्टी क्लब कालाअंब के अध्यक्ष सोमनाथ भाटिया ने बताया कि प्रेशर हॉर्न प्रयोग करने बारे में काफी शिकायतें मिल रही थी। खासकर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के साथ स्थित विद्यालयों में विद्यार्थियों और अध्यापकों को प्रेशर हॉर्न प्रयोग करने के कारण पढ़ाई में खलल पड़ रहा था। इसी के मद्देनजर ये अभियान चलाया गया। आगे भविष्य में भी ये कार्रवाई जारी रहेगी।
इस मौके पर कालाअब पुलिस के उप निरीक्षक अच्छर सिंह, मुख्य आरक्षी जय प्रकाश, होमगार्ड जवान नरेश कुमार, रोड सेफ्टी क्लब के उपाध्यक्ष जगमाल, मनदीप, रमेश, सुरजीत, महेश और अरुण सिंह भी उपस्थित रहे।