ईडी के चौथे समन के बाद पेश नहीं हुए केजरीवाल, ज़वाब में बोले इनका मकसद गिरफ्तार करना और प्रचार से रोकना है
दैनिक जनवार्ता न्यूज
ऋतु त्रिपाठी
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चौथे समन पर भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने अपने ज़वाब में लिखा कि ईडी उन्हें उप गिरफ्तार करना चाहती है। केजरीवाल ने ईडी के समन पर सवाल उठाते हुए कहा कि दो साल से जांच चल रही है लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले मुझे पूछताछ के लिए क्यों बुलाया गया है।
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ही ईडी को चला रही है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि ईडी केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है। आम आदमी पार्टी ने कहा, जो भ्रष्ट नेता बीजेपी में चले जाते हैं उनके मामले बंद कर दिए जाते हैं। हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया।
