दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के बकरास में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्यातिथि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। इस दौरान शिलाई की एक छात्रा ने मंत्री के सामने शिक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए।
छात्रा ने सप्ष्ट रूप से मंत्री के सामने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का शीर्षक है सुख की सरकार लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में कहीं न कहीं सरकार असफल हो रही है। बहरहाल, इसमें बड़े स्तर पर सुधार की आवश्यकता है।
छात्रा ने कहा कि सरकार ने उन जैसे बच्चों के लिए चाइल्ड ऑफ द स्टेट योजना शुरू की है। ये सरकार की अच्छी पहल है, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में हालात ठीक नहीं हैं।
छात्रा ने कहा कि बकरास स्कूल से उसने बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है। सत्तर के दशक में बकरास स्कूल की नींव रखी गई थी, लेकिन आज तक यहां स्टाफ की कमी चल रही है। हैरतअंगेज बात है कि आज तक यहां विज्ञान संवर्ग शुरू भी नहीं हो पाया है। बच्चों को केवल राजनीतिक शास्त्र और इतिहास विषय ही पढ़ने का विकल्प दिया गया है। अपने तेजतर्रार सवालों के साथ छात्रा ने शिक्षा के क्षेत्र की समस्यायों को शीघ्र हो करने की मांग मंत्री से की।
