दैनिक जनवार्ता न्यूज
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद क्षेत्र में श्री राम युवा दल मोगीनंद ने अयोध्या से आए पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरित किए।
युवादल में शामिल युवकों में वार्ड नं 3 के सदस्य सोनी कुमार, मोहन, दीपक, खेमचंद, विक्रम सिंह, देवेंद्र, धनवीर, टेकचंद और बंटी ने आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत दीप, पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र बांटे। युवा दल सदस्य विक्रम ने बताया कि श्री राम युवा दल की ओर से अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र घर घर बांटने की सेवा की जा रही। 22 जनवरी से पहले पूजित अक्षत हर घर में पहुंचाए जाने का लक्ष्य है।
सिरमौर : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद क्षेत्र में बांटे गए पूजित अक्षत, दीप और निमंत्रण पत्र
11
