दैनिक जनवार्ता न्यूज
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जनपद सिरमौर के पांवटा साहिब के गुरु गोविंद सिंह चौक, बद्री नगर में एक ट्राले ने बस और कार को टक्कर मार दी। इससे दोनों गाड़ियों को नुकसान हुआ है, लेकिन मौके पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि चौक में बस और कार टर्न करने के लिए रुके हुए थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार बेलगाम टिप्पर ने आकर टक्कर मार दी।
बता दें कि पांवटा साहिब उपमंडल में खनन सामग्री ढोने वाले डंपर, ट्राले और ट्रैक्टर अक्सर हादसों का कारण बन रहे हैं। पांवटा साहिब के क्रशरों से हर रोज रेत-बजरी लेने के लिए उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा से सैकड़ों टिप्पर पहुंच रहे हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से रात नौ बजे तक सभी बड़ी गाड़ियों के लिए नो एंट्री के आदेश जारी किए हुए हैं।
इसके बावजूद टिप्पर चालक नो एंट्री समय में शहर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने नो एंट्री और तेज रफ्तार ट्रकों और ट्रालों पर कार्रवाई की मांग की है। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि नो एंट्री में आने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है।
