दैनिक जनवार्ता न्यूज
पांवटा साहिब (सिरमौर)। उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक सड़क पार कर रहा था, तभी एक बुलेट बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। हादसा सोमवार दोपहर करीब एक बजे हुआ। हादसे के बाद बुलेट चालक मौके से फरार हो गया।
मृतक की शिनाख्त मुनासिब अली पुत्र साबिर मोहम्मद, निवासी सूरजपुर, पांवटा साहिब के रूप में हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरजपुर गुरूद्वारा के समीप एक बिना नम्बर की बुलेट ने सड़क पार कर रहे उक्त व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। बहरहाल, बुलेट चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
डी.एस.पी. पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में घायल राहगीर मुनासिब अली पुत्र साबिर मोहम्मद निवासी सूरजपुर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में विभिन्न धाराओं में आरोपी बुलेट चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।