इंडिगो एयरलाइन्स की विमान में एक यात्री ने फ्लाइट के को – पायलट को जड़ा मुक्का, कहा चलाना तो चला वर्ना नीचे उतार दे।
दैनिक जनवार्ता न्यूज
ऋतु त्रिपाठी
नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस के विमान के पायलट को एक यात्री द्वारा मुक्का मारने की घटना सामने आई है।
इंडिगो एयरलाइन्स के विमान की उड़ान में देरी होने पर एक यात्री ने गुस्से में विमान के पायलट को मुक्का मार दिया। इस दौरान यात्री ने कहा कि चलाना है तो चला वर्ना नीचे उतार दे। यात्री ने मुक्का उस समय मारा जब पायलट उड़ान में देरी की वज़ह की घोषणा कर रहे थे।
इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब लोग उस यात्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उड़ान में देरी को लेकर समय से घोषणा न किए जाने को लेकर यात्री नाराज था।
बताया जा रहा है कि ये घटना रविवार शाम 7 बजे की है। इंडिगो की ये फ्लाइट दिल्ली से गोवा जा रही थी। आरोपी की पहचान साहिल कटारिया के रूप मे हुई है। घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस यात्री को उतारकर सीआईएसएफ के हवाले कर दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली हवाईअड्डे पर रविवार को इंडिगो के एक विमान में एक पायलट के साथ यात्री की ओर से मारपीट करने की घटना पर नागर विमानन मंत्री ने कहा कि इस तरह का दुर्व्यवहार अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि इस तरह की दुर्व्यवहार की घटनाएं अस्वीकार्य हैं, और इनसे मौजूदा कानूनी प्रावधानों के अनुरूप सख्ती से निपटा जाएगा।
