श्री बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी मानव सेवा समिति नाहन ने विशाल भंडारा दिया।
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। श्री बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी मानव सेवा समिति नाहन की ओर से मकर संक्रांति से अवसर पर माँ भंगायणी मन्दिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस बीच मंदिर में हज़ारों श्रद्धालु जो माता के दर्शन करने आए सबने प्रसाद ग्रहण किया। दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। जबकि हर साल श्री बाबा अमरनाथ बर्फानी मानव सेवा समिति माता भंगायनी मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन करती आ रही है।

माता भाग्यानी मंदिर, हरीपुर धार
इस वर्ष भी समिति के पदाधिकारियों ने मंदिर में अपनी सेवायें दी। समिति के गोपाल अग्रवाल ने बताया कि मन्दिर में सारा दिन भक्तों की भीड़ लगी रही और हज़ारों भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर राकेश शर्मा, श्याम रावत, श्याम कुमार, राजकुमार, सुशील गर्ग, नागेंद्र, अंकुर अग्रवाल, रोहित गोयल, मनीष अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, बाबूराम शर्मा और अशोक शर्मा आदि पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे।
