राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोग बनेड़ी की छात्रा गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल को देगी सलामी।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरोग बनेडी में जमा दो की छात्रा निधि नेगी का चयन राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हुआ है।
निधि नेगी राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में राज्यपाल को सलामी देगी।
वह एनएसएस की टुकड़ी में भाग लेकर 26 जनवरी को शिमला के रिज मैदान पर आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होगी।
धारटीधार क्षेत्र के एक छोटे से गांव कांडो कांसर की रहने वाली निधि नेगी के राज्य स्तरीय समारोह के लिए चुने जाने पर धारटीधार क्षेत्र में खुशी की लहर है। पहली मर्तबा इस क्षेत्र से किसी छात्रा का चयन राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हुआ है।
स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश भारद्वाज ने बताया कि एनएसएस के जिला व राज्यस्तरीय शिविरों में भी निधि नेगी का सराहनीय प्रदर्शन रहा है।
हाल ही में निधि ने ऊना जिले के थाना कलां स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के मेगा शिविर में भी भाग लिया था। जहां से उसका चयन राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए किया गया है।
