जिला सिरमौर के जाने माने व्यवसाई लक्ष्मीदत्त शर्मा करेंगे विद्यार्थियों को सम्मानित, बोर्ड परीक्षा में प्रदेशभर में प्रथम आने पर देंगे पुरस्कार।
———————————————————————–
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के जाने माने कारोबारी लक्ष्मीदत्त शर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेशभर में प्रथम आने वाले जिले के विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
इसमें 10वीं कक्षा के मेधावी को 3 लाख और 12वीं कक्षा के टॉपर को 5 लाख के नकद पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
एलडी शर्मा ने यह घोषणा स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से की है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था अनन्या फाउंडेशन और शुगलू ग्रुप पहले भी जिले के 32 विद्यार्थियों की उच्चतर शिक्षा का खर्च वहन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिरला जहां से उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की है, उस स्कूल में बोर्ड की परिक्षाओं में 90 फीसदी अंक पाने वाले विद्यार्थियों को दस दस हजार और 95 फीसदी अंक लेने वाले विद्यार्थी को एक लाख रुपये के पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
यह पुरस्कार वह पहले भी स्कूल के होनहार बच्चों को दे चुके हैं।
विदित हो कि एलडी शर्मा धारटीधार क्षेत्र की बिरला पंचायत के मंधारा गांव से संबंध रखते हैं। देश और विदेश में उनका व्यवसाय फैला हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में उनका हमेशा से ही अनुकरणीय योगदान रहा है। उन्होंने जिले के बच्चों से आह्वान किया कि वह कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करके जीवन में आगे बढने के साथ- साथ इस पुरस्कार को हासिल करने के योग्य बनें और जिले का नाम रोशन करें।
सिरमौर : जिले के जाने माने व्यवसाई लक्ष्मीदत्त शर्मा ने की जिले के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने की घोषणा।
5
