मेडिकल कालेज प्रबंधन ने पूरी की औपचारिकताएं, सिर्फ टेंडर लगना शेष।
————————————————————————
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कालेज में शीघ्र 100 से ज्यादा मेडिकल टेस्ट की सुविधा मिलने जा रही है। इसमें कई ऐसे टेस्ट हैं जो काफी महंगे हैं, लेकिन इस सुविधा के मेडिकल कालेज में संभव होने से सरकारी दरों पर ही टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। मरीजों को अब इन टेस्टों को कराने के लिए बाहरी राज्यों के अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। दरअसल, मेडिकल कॉलेज में कैंसर मार्कर, हारमोंस और थायराइड जैसे 100 से अधिक टेस्ट उपलब्ध हो जाएंगे।
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन बायोकेमेस्ट्री लैब में मेंकेमिलुमिनेसेंस इम्यूनोऐसे एनालाइजर लगाने की तैयारी कर रहा है। इसकी तमाम औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। सिर्फ अब टेंडर लगने बाकी है। सूत्रों की मानें तो हफ्ते-डेढ़ हफ्ते के भीतर ये प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। डेमोंसट्रेशन टेंडर के माध्यम से जिस कंपनी की मशीन सबसे बेहतर होगी, उसे इंस्टॉल कर दिया जाएगा।
विदित हो कि ये सुविधा टांडा, नेरचौक, आईजीएमसी शिमला में रोगियों को पहले से मिल रही है। इस मशीन की खासियत ये होगी कि एक घंटे के भीतर 60 टेस्ट सैंपल की रिपोर्ट ली जा सकती है। मेडिकल कालेज नाहन के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. नवीन गुप्ता ने बताया कि मशीन के लिए टेंडर लगाने की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। टेंडर में कम से कम तीन विड चाहिए।
मशीन की कीमत 35 से 40 लाख रुपये तक है। कॉलेज प्रबंधन के पास इसके लिए बजट स्वीकृत है। जल्द यह सुविधा मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध होगी।
सिरमौर : मेडिकल कॉलेज नाहन में होंगे अब कैंसर मार्कर, हार्मोंस और थायराइड जैसे कई टेस्ट।
6
