दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में ईडी ने भेजा चौथा समन।
————————————————————-
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चौथा समन भेजा है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने केजरीवाल को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले केजरीवाल तीन समन जारी होने के बाद भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए। ईडी ने बीते साल दो नवंबर, 21 दिसंबर और इस वर्ष तीन जनवरी को समन जारी कर केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं हुए। अब चौथा समन जारी होने के बाद केजरीवाल पेश होते हैं या नहीं इस पर संशय बरकरार है।
तीसरे समन के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वह ईडी का सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन ईडी का यह समन पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है।
ब्रेकिंग न्यूज : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने भेजा चौथा समन। शराब घोटाले में जांच के लिए तलब।
13
