दैनिक जनवार्ता न्यूज
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के खैरी इलाके में एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की शिनाख्त श्याम सिंह पुत्र चिंत राम, निवासी गांव भोहारी, जिला सागर, मध्य प्रदेश के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि श्याम सिंह खैरी के एक उद्योग में दिहाड़ी करता था और किराए के कमरे में अकेला रहता था। शुक्रवार देर रात उसने अपने किराए के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना कालाअंब पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नाहन वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज भिजवाया। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक मानसिक रूप से परेशान था। कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी एम एस चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।
सिरमौर : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में प्रवासी व्यक्ति ने की आत्महत्या, पुलिस छानबीन में जुटी।
8
