राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेचड़ का बाग में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार रहे मुख्यातिथि।
—————————————————————
दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन ( सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेचड़ का बाग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य चिंतामणि शर्मा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि ददाहू से बेचड का बाग सड़क को स्तरोन्नत करने के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिरमौर के अन्य स्कूलों की तर्ज पर सैन धार क्षेत्र में भी शिक्षकों की कमी को शीघ्र दूर किया जाएगा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि बेचड़ का बाग स्कूल में निर्माणाधीन विज्ञान प्रयोगशाला भवन का निर्माण पिछले लंबे समय से लटका हुआ है। इस प्रयोगशाला भवन को 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं। इसके अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 43.55 लाख रुपए की धनराशि भी विभाग को उपलब्ध करवाई गई है।
इस मौके पर तहसीलदार नाहन उपेंद्र सिंह, तपेंदर चौहान, मित्र सिंह तोमर, आशा शर्मा, सतपाल मान, सुनील शर्मा, राजेंद्र ठाकुर, बाबू राम सहित अध्यापक और अविभावक भी मौजूद रहे।
सिरमौर : रावमा विद्यालय बेचड़ का बाग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने की शिरकत।
8
