दैनिक जनवार्ता न्यूज
नाहन (सिरमौर)। स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा के तीन छात्र खिलाड़ियों को विद्यालय प्रबंधन ने पुरस्कृत किया है। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण गुप्ता ने बताया कि हॉकी की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र वंश सिंगला को प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने पर पुरस्कृत किया गया है, जबकि अन्य दो छात्र खिलाड़ियों और अविनाश को अंडर 19 छात्र वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया है। इस अवसर पर पीटीई तारा चंद, डीपीई नरेश कुमार, प्रवक्ता जसपाल सिंह, एलआर रावत, अनिता शाही, अजय शर्मा सहित अन्य अध्यापक और अभिभावक भी मौजूद रहे।
सिरमौर : स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा के तीन छात्र खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत।
