Advertisement

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्र छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल वैन में सीसीटीवी कैमरे लगाना किया अनिवार्य।

दैनिक जनवार्ता न्यूज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार स्कूल वैन में सीसीटीवी कैमरे लगाने अनिवार्य किए जा रहे हैं। प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वरलू परिवहन की ओर से इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि अधिसूचना जारी होने की तिथि से तीन माह के बाद ये नियम लागू हो जायेंगे। इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

स्कूल वैन में लगाने होंगे सीसीटीवी, फोटो-: सांकेतिक