औद्योगिक इकाईयों में कच्चेमाल और तैयार माल की आवाजाही पर प्रतिकूल असर। उत्पादन पर मंडराए संकट के बादल।
————————————————————————————————————————
दैनिक जनवार्ता न्यूज
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में ट्रकों की हड़ताल से कच्चेमाल और तैयार माल की आवाजाही पर काफी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि दूसरे राज्यों से कच्चा माल लेकर कालाअंब और पांवटा साहिब आ रहे कुछ ट्रक और कंटेनर रास्ते में रुके हुए हैं। हालांकि स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद उन्हें रवाना किया जा रहा है लेकिन गाडियां समय पर न पहुंच पाने के कारण औद्योगिक इकाईयों का उत्पादन प्रभावित होने के आसार बन गए हैं। हड़ताल ज्यादा दिनों तक जारी रही तो आने वाले दिनों में औद्योगिक उत्पादन पर व्यापक प्रतिकूल असर पड़ सकता है और व्यापार जगत को करोड़ों रुपए के रोजाना नुकसान से जूझना पड़ सकता है। उद्योग जगत के लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष संजय सिंगला, कालाअंब इकाई के अध्यक्ष विकास बंसल, मनोज गर्ग, आयुष गुप्ता, रमेश कुमार, जेपी शर्मा ने बताया कि सरकार जब भी कोई ऐसा कानून बनाती है जिसके विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन होता है या फिर गाड़ियों की हड़ताल, दोनों ही स्थितियों में नुकसान व्यापार जगत का होता है। लेकिन व्यापारी और उद्यमियों की समस्यायों की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। उन्होंने बताया कि फिलहाल ट्रकों की हड़ताल से कच्चेमाल और तैयार माल की आवाजाही प्रभावित हो रही है। अभी हड़ताल की शुरुआत है तो आंशिक असर पड़ रहा है लेकिन भविष्य में इसका व्यापक असर व्यापार पर पड़ेगा। लिहाजा सरकार को जल्द ही ट्रक चालकों से बात करके इस मसले का समाधान करना चाहिए। विदित हो कि ऑल इंडिया ट्रक चालक संगठन के आह्वान पर कालाअंब में लगभग 500 गाड़ियों के पहिए एक जनवरी से जाम हैं। इससे माल की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
सिरमौर : ट्रक चालकों की हड़ताल से कच्चे और तैयार माल की आपूर्ति पर प्रतिकूल असर, उद्योगों की बढ़ी मुश्किलें।
