Advertisement

खास खबर : प्रधानमंत्री मोदी आबू धाबी में करेंगे हिंदू मंदिर का उद्घाटन, मिला निमंत्रण।

आबू धाबी के हिन्दू मन्दिर का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, स्वीकार किया निमंत्रण।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता न्यूज
ऋतु त्रिपाठी
नई दिल्ली। सयुंक्त अरब अमीरात की राजधानी अब्बू धाबी में पहला हिंदू भव्य मंदिर खुलने जा रहा है। इस हिन्दू मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी 2024 को करेंगे। इस मंदिर के उद्घाटन के सिलसिले में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को प्रधानमंत्री निवास पहुँचा। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था की ओर से पूज्य ईश्वरचरण स्वामी और पूज्य ब्रह्मकुमारी स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी को मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया।
इस मुलाकात के बाद बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था की ओर से सोशल मीडिया पर बताया गया कि ईश्वरचरण स्वामी और ब्रह्मकुमारी स्वामी ने गुरुवर महंत स्वामी जी की ओर से अब्बू धाबी में 14 फ़रवरी 2024 को हिन्दू मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और लोकार्पण समारोह के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमन्त्रण दिया गया है। इस निमंत्रण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है।