प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या, रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन। मुख्यमंत्री योगी भी रहे उपस्थित। अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता न्यूज
अयोध्या धाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामनगरी अयोध्या पहुंचे हैं। उन्होंने अयोध्या में नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का विधिवत उद्घाटन कर दिया है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने स्टेशन पर मौजूद ट्रेनों का अवलोकन किया और उपस्थित स्कूली बच्चों से बातचीत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के दौरान अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पीएम के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
पीएमओ के मुताबिक 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन भवन में लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम का उद्घाटन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया। हवाई अड्डे के चरण एक को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा।