दैनिक जनवार्ता न्यूज/DJN
नाहन (सिरमौर)। भारतीय खाद्य निगम प्रदेश के सभी 12 जिलों में 953690 मीट्रिक टन की भंडारण क्षमता के साथ काम कर रहा है। निगम के 21 डिपो हैं, जिनके माध्यम से निगम राज्य सरकार को गेंहू और चावल जैसे खाद्यान्न की आपूर्ति कर रहा। ये बात एफसीआई के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अरविंद सेठी ने कालाअंब में प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्यों से गेंहू और चावल खरीदकर राज्य में संचालित योजनाओं टीपीडीएस, ओडब्ल्यूएस में वितरित किया जा रहा है। प्रतिमाह प्रदेश सरकार को 26000 मीट्रिक टन गेंहू और 16000 मीट्रिक टन चावल की आपूर्ति निगम कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालाअंब के विद्यार्थियों को अनाज के भंडारण और रखरखाव की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही खाद्य अनाज की पहचान से भी अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को फोर्टिफाइड चावल और साधारण चावल के बारे में भी अवगत कराया। इस मौके पर भारतीय खाद्य निगम के सहायक क्षेत्रीय महाप्रबंधक बलराम मीणा, मुकेश जोशी, कालाअंब स्कूल की अध्यापिका आरसी बाला सहित निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Sirmaur News : भारतीय खाद्य निगम गोदाम कालाअंब में स्कूली बच्चों को दी अनाज के रखरखाव और भंडारण, वितरण की जानकारी।
