हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की कालाअंब में चल रहे एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में शिरकत। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल भी रहे उपस्थित।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता न्यूज/DJN
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के हिमालयन शैक्षणिक संस्थान में चल रहे एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के दूसरे बैच का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री धनीराम शांडिल और नाहन के विधायक अजय सोलंकी विशिष्ट अतिथि रहे। इस प्रशिक्षण शिविर में 22 शैक्षिक संस्थानों की 570 छात्राओं ने भाग लिया। उप- मुख्यमंत्री का हिमालयन शैक्षणिक संस्थान कालाअंब पहुंचने पर संस्थान के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद उन्हें पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने भी उन्हें सलामी दी और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इसमें राजस्थानी नृत्य घूमर, शिव भजन, हिमाचली लोकनृत्य और अन्य कई कार्यक्रम पेश किए। इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स ने कारगिल युद्ध पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को भावुक कर दिया।

रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते एनसीसी कैडेट्स।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एनसीसी कैडेट्स का हौंसला बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि भविष्य में ये कैडेट्स ही सेना, पुलिस बल आदि में अधिकारी बनेंगे। प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर चिंता जाहिर करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा तस्करी रोकने के लिए नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदेश पुलिस किसी तरह के दवाब में आकर नशा माफिया पर अंकुश लगाने में ढील न बरतें। तभी प्रदेश को नशामुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने सेना में अग्निवीर भर्ती को लेकर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि सेना में नियमित सैनिक भर्ती की जानी चाहिए, न कि मात्र चार वर्ष के लिए सैनिक भर्ती किया जाना चाहिए। इसके बाद मुख्यातिथि उप मुख्यमंत्री ने एनसीसी कैडेट्स को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने पर ट्राफी और प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत भी किया।

एनसीसी कैम्प समापन समारोह में उपस्थित उप मुख्यमंत्री और अधिकारी।
इस अवसर पर एनसीसी शिविर के कमाडेंट संजय शांडिल, अंकिता मलिक, जिला उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा, पुलिस अधीक्षक रमनकुमार मीणा, सीएमओ सिरमौर डॉ. अजय पाठक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता अनिल राव, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष संजय सिंगला, सुरेंद्र जैन, हिमालयन शैक्षणिक संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल, विकास बंसल, सीईओ मन्नत बंसल, नसीम दीदान, शिवि चौहान, सोमनाथ सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।