Advertisement

HP News : हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले से विदेश गयी युवती लापता, परिजन परेशान। पुलिस मामले की जाँच में जुटी।

हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा की युवती विदेश में लापता, परिजनों ने महिला एजेंट पर लगाये गंभीर आरोप। नौकरी की तलाश में विदेश गयी थी युवती।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता न्यूज
काँगड़ा। प्रदेश के जिला काँगड़ा के शाहपुर क्षेत्र की एक 24 वर्षीय युवती के विदेश में लापता होने का मामला सामने आया है। इससे युवती के घरवाले काफी परेशान हैं। युवती के भाई ने महिला एजेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी के मुताबिक शाहपुर काँगड़ा की पवना को चंडीगढ़ की एक महिला एजेंट ने नौकरी के लिए दुबई भेजा था लेकिन वह दुबई पहुंचने से पहले ही लापता हो गई। युवती के भाई ने महिला एजेंट पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी बहन को दुबई न भेजकर ओमान भेज दिया गया है। इतना ही नहीं उससे मोबाइल फोन, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज भी छीन लिए गए हैं। बीती 23 दिसंबर को उसकी बात बहन से आखिरी बार हुई थी, जिसमें उसने कहा था कि उसे ओमान भेजा गया है। बहरहाल, युवती के भाई ने इस संदर्भ में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। काँगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।