दैनिक जनवार्ता न्यूज/DJN
नाहन (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भेड़ों में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जिला अतिरिक्त दंडाधिकारी एलआर वर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर स्वागत गीत से की गई। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य हुस्न सिंह ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मुख्यातिथि ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। इनमें वार्षिक परीक्षा में प्रियंका को पहला, मुमताज को दूसरा और शबनूर को तीसरा पुरस्कार मिला। दसवीं कक्षा के कादिर हुसैन को प्रथम, सुल्ताना को द्वितीय और मुशर्रफ को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ छात्र कादिर और सर्वश्रेष्ठ छात्रा मुस्कान को चुना गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान, बीडीसी सदस्य और एसएमसी प्रधान सहित विद्यालय के अध्यापक और अभिभावक भी उपस्थित रहे।
Sirmaur News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भेड़ों में मनाया गया वार्षिकोत्सव।
