Advertisement

Sirmaur News : कालाअंब में आयोजित एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में दी आपदा प्रबंधन की जानकारी। कैडेट्स ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर।

हिमालयन शैक्षणिक संस्थान कालाअंब में चल रहे 10 दिवसीय राज्य स्तरीय एनसीसी कैंप में आपदा प्रबंधन विषय पर दिया प्रशिक्षण।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता न्यूज/DJN
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के कालाअंब में स्थित हिमालयन शैक्षणिक संस्थान में चल रहे 10 दिवसीय प्रथम (बालिका) स्वतंत्र वाहिनी एनसीसी शिविर में छठे दिन आपदा प्रबंधन पर जानकारी और अनुभव साझा किए गए। कैंप कमांडेंट कर्नल संजय शांडिल ने बताया कि इस 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में पूरे हिमाचल प्रदेश से 570 (बालिका) कैडेट्स विभिन्न शैक्षिक संस्थानों से भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इस कैंप के छठे दिन आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर के समन्वयक राजन कुमार शर्मा और अरविंद चौहान ने आपदा प्रबंधन विषय के बारे में विस्तृत भाषण और अपने अनुभवों को साझा करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके लिए उन्होंने सिरमौर आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।
इस दौरान मेजर अल्फा मलिक, उप कैंप कमांडेंट सहित विभिन्न शैक्षिक संस्थानों से आए हुए एसोशिएट एनसीसी अधिकारी भी उपस्थित रहे।