भारत में बढ़ते कोविड के मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट। रैट टेस्टिंग बढ़ाने के दिये निर्देश।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने वर्चुअल बैठक की। इसमें उन्होंने जिला में संचालित किये जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस बैठक में सभी ज़िला कार्यक्रम अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी शामिल हुए।
देश में कोविड के बढ़ते मामलों पर चर्चा और कोविड से निपटने की तैयारियों को लेकर चर्चा बैठक का मुख्य उद्देश्य रहा। इसके अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने सभी को रैट टेस्टिंग बढ़ाने के दिशा निर्देश भी दिए। इसके अलावा प्रत्याशित कोविड मामलों के लिए अस्पतालों में आइसोलेशन बेड तैयार रखने के भी निर्देश दिए।
डॉ. अजय पाठक ने लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने और खांसते समय मुँह रुमाल या हाथ से ढकने की अपील की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के समस्त क्षेत्र अधिकारियों और कर्मचारियों को लोगों को एक बार फिर से कोविड के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करने से ही कोविड से बचा जा सकता है। लोग सर्दी और जुकाम इत्यादि की शिकायत न होने दें। उन्होंने लोगों को गर्म पानी पीने की सलाह दी है।
Sirmaur News : बढ़ते कोविड के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सीएमओ सिरमौर ने की समीक्षा बैठक।
