दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस की टीम ने 682 ग्राम चुरा पोस्त सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बहरहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी गांव अमरगढ़ पुरुवाला का निवासी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना माजरा की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में नशे का अवैध कारोबार करता है। इसके बाद पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को 682 ग्राम चुरा पोस्त (भुक्की) बरामद हुई, जो एक पॉलिथीन के लिफाफे में रखी हुई थी।
लिहाजा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
Sirmaur News : पांवटा साहिब क्षेत्र से चूरा-पोस्त सहित एक गिरफ्तार, मामला दर्ज छानबीन शुरू।
