Advertisement

Breaking News : प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर अयोध्या में तैयारियां शुरू, योगी ने दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश।

स्वागत के लिए अयोध्या तैयार, मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में हवाई अड्डे का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और जरुरी दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर राम नगरी अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सजाया जाएगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री का य़ह अयोध्या दौरा हजारों करोड़ों की परियोजना का उपहार देने वाला होगा। ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिए कि अयोध्या की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। आवश्यकता हो तो और सफाई कर्मचारियों को तैनात किया जाए। सुरक्षा व्यवस्था अभेद हो, ट्रैफिक प्रबन्ध के पुख्ता प्रबंध किये जायें। उन्होंने कहा कि अयोध्या आने वाले अतिथियों को असुविधा नहीं होनी चाहिए। अतिथियों और श्रद्धालुओं के साथ सरकारी और पुलिस कर्मचारियों का व्यवहार गरिमापूर्ण होना चाहिये।