Advertisement

Delhi News : कमर्शियल गैस की कीमतों में 39 रुपये की कटौती, नववर्ष से पूर्व होटलों और रेस्तरां मालिकों को आंशिक राहत।

नववर्ष के आगमन से पहले महंगाई से आंशिक राहत, आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये हुआ सस्ता।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
ऋतु त्रिपाठी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती करके उपभोक्ताओं को नए साल और क्रिसमस का तोहफा दिया है। ऑयल मार्केटिंग कंपिनयों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 39 रुपये की कटौती की है। दिल्ली में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1757.50 रुपये में मिलेगा। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कीमतों में कटौती आज यानी 22 दिसंबर से लागू होगी। इस से पहले दिल्ली में कमर्शियल गैस की क़ीमत 1796.50 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये, कोलकता में 1908 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये थी। क़ीमत में 39.50 रुपये की कटौती के बाद कमर्शियल सिलेंडर अब कोलकता में 1896 रुपये, मुंबई में 1710 और चेन्नई में 1929.50 रुपये में मिलेगा। एलपीजी की कम हुई कीमतों से होटल और रेस्तरां जो कमर्शियल रसोई गैस उपयोग करने वाले हैं, उनको कुछ राहत मिली है।