दो साल से रच रहे थे साजिश, सुर्खियां पाने के लिए लगाई संसद की सुरक्षा में सेंध।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
नई दिल्ली। संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपी मनोरंजन और नीलम राजनीति में आना चाहते थे। इसके लिए वे मीडिया के सहारे सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे थे, ताकि वो अपनी पहचान बना सकें।
बहरहाल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की जांच के दौरान ये खुलासा हुआ है। आरोपियों की साजिश से अतिशीघ्र पर्दा उठाने के लिए दिल्ली पुलिस की पूरी स्पेशल सेल को जांच में लगाया गया है। कुछ आरोपियों की पुलिस रिमांड बृहस्पतिवार यानी आज खत्म हो रही है। ऐसे में दिल्ली पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करके फिर से रिमांड की मांग करेगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक साजिश की वजह सामने नहीं आई है। लिहाजा मामले की तह तक पहुंचने के लिए पूछताछ की जा रही है।
गृहमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नीलम और मनोरंजन का कहना है कि वह पहचान बनाने के लिए ऐसा करना चाहते थे। बाद में वह जेल से बाहर आकर सभा का आयोजन करें और उनका भाषण सुनने को भीड़ एकत्रित हो। नीलम कांग्रेस के लिए पहले प्रचार में भाग ले चुकी हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों के पास कुल पांच स्मोक केन थे। पुलिस ने संसद भवन से सीसीटीवी फुटेज भी ले ली है। इससे पता चल रहा है कि वह विजिटर गैलरी में 10 से 15 मिनट रुके थे।
Breaking News : मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए लगाई थी आरोपियों ने संसद की सुरक्षा में सेंध। पुलिस की जांच में हुआ खुलासा।
