दैनिक जनवार्ता
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को भी भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी, हंसराज, विपिन परमार, विक्रम सहित अन्य विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
जानकारी के मुताबिक टोकरियों में गोबर लेकर भाजपा विधायक विधानसभा परिसर पहुंचे और गोबर की बोली लगाई। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि किसानों ने पिछले एक साल से खेतों में गोबर डालना इस आशा के साथ बंद कर दिया कि सुक्खू भाई आएंगे और उनसे गोबर खरीदेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के समय बड़े-बड़े दावे किए थे। हिमाचल में कांग्रेस सरकार बने हुए एक वर्ष हो गया है लेकिन अभी तक एक भी गारंटी पूरी नहीं हो सकी है।
HP News : विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी भाजपा ने किया सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन, गोबर लेकर पहुंचे विधानसभा।
