Advertisement

Breaking News : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने पर टीएमसी सांसद के खिलाफ मामला दर्ज।

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करके घिरे टीएमसी सांसद, दिल्ली थाने में शिकायत दर्ज।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी विवादों में घिर गए हैं। शीतकालीन सत्र से निलंबित सांसद संसद परिसर में धरना दे रहे थे। इसी बीच टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करनी शुरू कर दी। बाकी सांसद उनकी इस हरकत पर ठहाके लगाकर हंसने लगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस दौरान अपने मोबाइल फोन से टीएमसी सांसद का वीडियो बनाते भी नजर आए। इस व्यवहार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बेहद शर्मनाक बताया और इसकी आलोचना की। वहीं इस मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार विपक्ष को घेर रही है। इस मामले में टीएमसी सांसद के खिलाफ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है। अभिषेक गौतम नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस में लिखित शिकायत देकर सांसद के खिलाफ उचित कारवाई की मांग की है। डीसीपी साउथ ने जानकारी देते हुए बताया कि संसद में भारत के उपराष्ट्रपति की मानहानि का आरोप लगाते हुए एक वकील ने शिकायत की है।
उपराष्ट्रपति ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह हास्यास्पद और अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक बना रहा है और दूसरा सांसद उस घटना की विडियोग्राफी कर रहा है। राज्यसभा सभापति ने कहा कि गिरावट की कोई हद नहीं है।