ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष को झटका, उच्च न्यायालय ने की पांच याचिकाएं खारिज। टाइटल सूट को दी थी चुनौती।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
इलाहाबाद। ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। अदालत ने टाइटल सूट को चुनौती देने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका सहित उनकी पांच याचिकाएं खारिज कर दी हैं। यह फैसला जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने सुनाया है। सनद रहे कि मुस्लिम पक्ष ने हिन्दू पक्ष के वर्ष 1991 के मुकद्दमे को चुनौती देते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिकाएं दाखिल की थीं, जिन्हें न्यायालय ने खारिज कर दिया है। अंजुमन इंतेजामिया कमेटी और यूपी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने वर्ष 1991 में वाराणसी की अदालत में दायर मूल केस को उच्च न्यायालय में चुनौती दी। इस केस में इलाहाबाद हाइकोर्ट ने 8 दिसंबर को ही सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। कुल 5 याचिकाओं पर सुनवाई चल रही थी।
Breaking News : इलाहाबाद हाईकोर्ट से ज्ञानवापी मामले में पांच याचिकाएं रद्द, मुस्लिम पक्ष को झटका।
