Advertisement

Sirmaur News : कालाअंब में चल रहे एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के प्रथम चरण का हुआ समापन।

बीस दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के एक चरण का हुआ समापन। 650 कैडेट्स ने लिया भाग।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के कालाअंब में स्थित हिमालयन शैक्षणिक संस्थान में चल रहे 20 दिवसीय एनसीसी शिविर के प्रथम चरण का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में जिला उपायुक्त सुमित खिमटा बतौर मुख्यातिथि पधारे, जबकि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा विशिष्ट अतिथि रहे। प्रथम चरण के 10 दिवसीय इस एनसीसी शिविर में 650 एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त किया। दूसरे चरण के एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में भी 650 एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इन दस दिनों के दौरान एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न क्षेत्रों यातायात नियंत्रण, आगजनी, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा में पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। शिविर के कमांडेंट कर्नल संजय शांडिल ने बताया कि शिविर में एनसीसी कैडेट्स को बहुउद्देशीय प्रशिक्षण दिया गया। एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण लेकर पूरे देश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये प्रशिक्षण शिविर का प्रथम 10 दिवसीय कार्यक्रम पूर्ण हुआ है। इसमें 650 कैडेट्स विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। दूसरे चरण का शिविर जल्द शुरू होगा।
इस अवसर पर हिमालयन शैक्षणिक संस्थान के वाईस चेयरमैन विकास बंसल, प्रीति बंसल, पूनम शांडिल, कालाअंब थाना प्रभारी एमएस चौहान, डॉ. छवि सहित अन्य एनसीसी अधिकारी भी उपस्थित रहे।