जिले के भलाड़ गांव में आग से रिहायशी मकान जला, परिवार हुआ बेघर।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिले के संगड़ाह उपमंडल के अंतर्गत आने वाले भलाड़ गांव में गोपाल सिंह का मकान जलकर राख हो गया। इस घटना में गोपाल सिंह को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना शुक्रवार रात को घटी।
पंचायत प्रधान किरण देवी ने बताया कि एसडीएम और बीडीओ संगड़ाह को प्रभावित परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए आवेदन दिया गया है। बेघर हुआ यह परिवार फिलहाल बंद हो चुके पुराने पटवार भवन में शरण लिए हुए है। बताया जा रहा है कि आग अंगीठी पर कपड़े गिरने से लगी। गनीमत यह रही कि परिवार के सभी सदस्य मकान से सुरक्षित बाहर निकल आये थे। वरना जानी नुकसान हो सकता था। एसडीएम संगडाह सुनील कुमार कैंथ ने बताया कि प्रभावित परिवार को दस हजार रूपए की फौरी राहत राशि दी गई है। साथ ही नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
Sirmaur News : जिला सिरमौर के भलाड़ गांव में आगजनी से मकान जलकर राख, लाखों के नुकसान का अनुमान।
3
