पंजाब के मोहाली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक आरोपी को दो गोलियां लगने के बाद किया गिरफ्तार।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
चंडीगढ़। मोहाली में एक गैंग के बदमाशों की पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। सीआईए ने लांडरा रोड पर दो बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दोनों ओर से फायरिंग हुई। इस फायरिंग में एक बदमाश को दो गोली लगने से वह घायल हो गया और उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पटियाला का रहने वाला बताया जा रहा है। मोहाली की सीआईए टीम ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक पुलिस को एक ही बदमाश की सूचना मिली थी, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी की थी। इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को दो गोलियां लगी। इन दोनों बदमाशों पर लूट के मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार बदमाश नाका तोड़ कर भाग रहे थे। जब पुलिस ने उनकी कार के आगे अपनी गाड़ी लगाकर रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गोली चला दी।
Breaking News : पंजाब के मोहाली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल।
3
