औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के गोल्ड प्लस प्रा. लिमिटेड उद्योग में चिकित्सा शिविर का आयोजन। 200 श्रमिकों के स्वास्थ्य की हुई जांच।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक शीशा उद्योग गोल्ड प्लस प्रा. लि. में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दिल्ली से आये आधा दर्जन चिकित्सा विशेषज्ञों ने लगभग 200 कामगारों के स्वास्थ्य की जांच की और स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए। इसके अलावा कामगारों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।
शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों में डॉ. नेहा त्यागी (एमडी पैथोलॉजी), डॉ. रविंदर कुमार (फिजिशियन एवं क्लीनिकल कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ. मयंक कुमार (न्यूरो फ़िज़ियोथेरेपिस्ट एवं स्पोर्ट्स न्यूट्रीशियन), डॉ. आशुतोष, यशवेंद्र राणा (रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर) ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर के आयोजक गोल्ड प्लस प्रा. लि. के प्लांट प्रभारी सूरज त्यागी ने बताया कि इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कामगारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है। अक्सर कामगार अनभिज्ञतावश स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं होते और छोटी छोटी बीमारियों को अनदेखा करते हैं। यही छोटी छोटी समस्याएं आगे चलकर किसी गम्भीर बीमारी का रूप धारण कर लेती हैं। इन समस्याओं का यदि समय पर उपचार हो जाए तो भविष्य में होने वाले गंभीर रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा उद्योग की ओर से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उद्योग की ओर से पौधारोपण पर पुरजोर बल दिया जाता है। अन्य सामाजिक कार्यों के लिए भी उद्योग प्रबंधन तत्परता से कार्य कर रहा है।

चिकित्सा शिविर में जांच कराते श्रमिक।
डॉ. नेहा त्यागी ने बताया कि चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम कामगारों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें परामर्श और उपचार संबंधी हिदायतें दे रही है। विभिन्न रोगों से संबंधित प्रयोगशाला जांच की यदि आवश्यकता पड़ती है तो रक्त जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं, जिन्हें बड़ी प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि आजकल मधुमेह की समस्या ज्यादा हो रही है। हर पांचवें व्यक्ति को मधुमेह की शिकायत है। लिहाजा मधुमेह रोगियों को समय समय पर आवश्यक जांच और चिकित्सा परामर्श की आवश्यकता होती है। कामगारों को इसके लिए पूरी तरह जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर उद्योग के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।