प्रदेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में भरे जाएंगे चिकित्सकों के 90 पद, प्रबंधन ने आवेदन किए आमंत्रित।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर प्रबंधन ने सीनियर रेजिडेंट के 79 और जूनियर रेजिडेंट के 11 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए उम्मीदवार 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 22 दिसंबर को एम्स में इन पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। जूनियर रेजिडेंट के पदों के लिए उम्मीदवार 21 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर इस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर।
बहरहाल, आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्टेट और सेंट्रल मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत उम्मीदवार इसके लिए पात्र होंगे। जूनियर रेजिडेंट में 11 पदों में 10 पद ओबीसी और एक पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। बता दें कि जैसे-जैसे संस्थान में डॉक्टरों की संख्या में बढ़ौतरी हो रही है, वैसे ही लोगों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। बिलासपुर एम्स में पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है। अब रोगियों को ओपीडी में जांच के लिए तत्काल पर्ची काउंटर पर पर्ची दी जा रही है। इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया है। इससे पूर्व रोगियों को पंजीकरण करवाकर कुछ दिन इंतजार करना पड़ता था।
