खड्ड में मृतक मिला 26 वर्षीय युवक। मौत के कारणों का पता नहीं। पुलिस छानबीन में जुटी।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
ऊना। जिले के औद्योगिक क्षेत्र गगरेट के समीप खड्ड में एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की शिनाख्त अमन (26), पुत्र करनैल सिंह, निवासी अंदौरा के रूप में हुई है। हालांकि मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत गिरने से हुई है। जानकारी के मुताबिक ल्यूमिनस उद्योग के यूनिट नंबर चार के समीप पुल के नीचे खड्ड में एक व्यक्ति ने उक्त युवक को औंधे मुंह पड़ा हुआ देखा। इसके बाद इसकी सूचना तुरंत गगरेट पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुँचाया।
पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं पाए गए। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
Una News : खड्ड से मिला 26 वर्षीय युवक का शव, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा।
6
