Advertisement

HP News : शिमला में चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद।

प्रदेश की राजधानी शिमला में चिट्टे के साथ देसी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस पकड़े, आरोपी गिरफ्तार।
————————————————————
दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से नशे की खेप के अलावा देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी हथियार और चिट्टा कहां से लेकर आया था। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना ढली के तहत भट्टाकुफर सेब मंडी के पास पुलिस की टीम ने एक गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया। जांच के दौरान गाड़ी में सवार आरोपी से 5.78 ग्राम चिट्टा, एक देसी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।